Bigg Boss 19 का सबसे बड़ा झटका! Double Eviction ने उड़ाए फैंस के होश, एकसाथ बाहर हुए दो कंटेस्टेंट
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 04:16:25 PM
‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड इस बार दर्शकों के लिए किसी शॉक से कम नहीं रहा। शो में इस हफ्ते का डबल एविक्शन सभी को हैरान कर गया है। इस बार अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को एकसाथ घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
डबल एविक्शन से सब हैरान
शो में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट थे – फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज। शुरुआत से ही ये चर्चा थी कि इस बार बिग बॉस कुछ बड़ा करने वाले हैं। अब जब दो कंटेस्टेंट्स एकसाथ आउट हो गए, तो सोशल मीडिया पर फैंस रिएक्शन की बाढ़ आ गई है।
‘बिग बॉस तक’ और ‘द खबरी’ ने किया कन्फर्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस तक’ और ‘द खबरी’ जैसे पेजों ने ये खबर कन्फर्म की है कि अभिषेक बजाज और नीलम गिरी एविक्ट हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि ये एविक्शन पूरी तरह “आउट ऑफ सिलेबस” था। कई दर्शकों को यकीन नहीं हो रहा कि अभिषेक जैसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया।
फरहाना सेफ, फैंस बोले- “फायर गर्ल!”
सलमान खान ने वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना को सेफ बताया। फरहाना के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ‘फायर क्वीन’ कहकर जमकर तारीफ की। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि “अभिषेक के बिना शो का तड़का खत्म हो गया।”
प्रणित मोरे को मिली स्पेशल पावर
सलमान ने शो में ट्विस्ट लाते हुए प्रणित मोरे को एक खास पावर दी। उन्हें कहा गया कि वो अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को सेफ कर सकते हैं। प्रणित ने बिना देर किए अशनूर कौर को बचाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद नीलम और अभिषेक दोनों को घर से बाहर जाना पड़ा।
कैप्टेंसी खोने के बाद मिली प्रिविलेज
दरअसल, प्रणित पहले घर के कैप्टन बने थे लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। इस वजह से उनकी कैप्टेंसी खत्म हो गई थी। अब सलमान ने उन्हें उसी का मुआवजा देते हुए ये स्पेशल पावर दी जिसने शो का पूरा गेम ही बदल दिया।
फैंस बोले- “शो का मजा खत्म!”
एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने लिखा कि “अभिषेक के जाने से क्लेश और ड्रामा दोनों खत्म हो गया।” वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि नीलम गिरी जैसी एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट का आउट होना शो के लिए नुकसान है। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का ये हफ्ता अब तक का सबसे ड्रामेटिक रहा। डबल एविक्शन ने फैंस को पूरी तरह चौंका दिया है। अब देखना होगा कि घर में नए समीकरण कैसे बनते हैं और कौन बनेगा शो का अगला टारगेट।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



