धर्मेंद्र बोले– ‘सलमान मेरा तीसरा बेटा’, अस्पताल से घर लौटने के बीच हो रही चर्चा
- Shubhangi Pandey
- 14 Nov 2025 07:12:07 PM
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र इन दिनों अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं. सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उन्हें छुट्टी मिल चुकी है और उनका इलाज घर पर चल रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर कई सितारे उनसे मिलने पहुंच चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सलमान खान का ‘बिग बॉस’ के मंच वाला पुराना वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. इसमें धर्मेंद्र सलमान को अपना तीसरा बेटा कहते नजर आते हैं.
सलमान को बेटा बताते हुए बोले धर्मेंद्र
वायरल क्लिप ‘बिग बॉस 4’ की है. मंच पर धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सलमान खान साथ नजर आते हैं. बातचीत के दौरान धर्मेंद्र सलमान की तरफ देखते हुए कहते हैं, “ये मेरा बेटा है. मेरे तीन बेटे हैं. तीनों जज़्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांसपेरेंट हैं.” फिर हंसते हुए जोड़ते हैं, “पर ये मुझ पर थोड़ा ज्यादा गया है.” सलमान और बॉबी इस बात पर मुस्कुरा देते हैं. धर्मेंद्र अपनी बात का कारण भी बताते हैं. वो कहते हैं, “क्योंकि ये रंगीन मिजाज है और मेरी तरह ठुमका भी लगाता है.” बॉबी देओल इस पर जोर से हंस पड़ते हैं. वीडियो में तीनों की कैमिस्ट्री देखकर फैन्स भी खूब प्यार जता रहे हैं. सलमान और धर्मेंद्र के रिश्ते की यह बॉन्डिंग सालों से चर्चा में रही है.
धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे सलमान
पुराना वीडियो वायरल होने के साथ ही सलमान का एक ताजा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इसमें सलमान रविवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर नजर आए. वो धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे. जैसे ही उनकी कार वहां दिखी फैंस और पैपराजी की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने सलमान की मौजूदगी वाला वीडियो तेजी से वायरल कर दिया.
धर्मेंद्र को घर में मिल रहा इलाज
कुछ दिन पहले धर्मेंद्र को सांस लेने में परेशानी हुई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह की गलत खबरें फैलने लगीं. कुछ में कहा गया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. कुछ पोस्ट में तो उनकी मौत तक की फर्जी अफवाह फैल गई. बाद में परिवार ने सभी खबरों को खारिज किया. 12 नवंबर को धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. परिवार उन्हें घर ले आया जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. फैन्स लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बहरहाल धर्मेंद्र का सलमान के साथ पुराना वीडियो देखकर एक बार फिर साफ हो गया कि दोनों की बॉन्डिंग सिर्फ इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है बल्कि परिवार जैसी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



