Bigg Boss 19: “जान निकल जाती है…” Ex Wife पर बोले Abhishek Bajaj, दर्द सुन रो पड़ीं अशनूर कौर
- Ankit Rawat
- 03 Nov 2025 06:31:43 PM
अभिषेक बजाज इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल बाहर लगातार इंटरव्यू देकर उन पर कई आरोप लगा रही हैं। वहीं शो के अंदर अभिषेक ने पहली बार अपनी टूट चुकी शादी पर खुलकर बात की। एक ताज़ा प्रोमो में वो अपनी को-कंटेस्टेंट अशनूर कौर के सामने भावुक नज़र आए।
‘वो इंसान दिल तोड़े तो जान निकल जाती है’
प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक और अशनूर रात के वक्त घर के एक कोने में बैठे हैं। अशनूर उनसे पूछती हैं, “कभी प्यार हुआ है?” अभिषेक मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “हां, हुआ था। प्यार में सब अच्छा लगता है सब। जैसे फिल्मों में बैकग्राउंड में म्यूज़िक बजता है वैसा ही रियल लाइफ में होता है।”
फिर वो आगे कहते हैं, “तुझे पता है सबसे बुरी फीलिंग क्या होती है? जब वही इंसान तेरे दिल को तोड़ दे। जान निकल जाती है। जैसे प्लास्टिक की बोतल क्रश करते हैं वैसे अंदर से सब खत्म हो जाता है।” उनकी ये बातें सुनकर अशनूर की आंखें नम हो जाती हैं।
सोशल मीडिया पर अभिषेक-आकांक्षा का विवाद छाया
अभिषेक की बातों से साफ झलकता है कि वो अपनी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के बारे में बात कर रहे थे। वहीं बाहर आकांक्षा सोशल मीडिया पर उन पर लगातार निशाना साध रही हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा, “वो सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। उसने मुझे और कई औरतों को दर्द दिया है, इसी वजह से हमारा तलाक हुआ।”
सलमान ने भी दी थी चेतावनी
शो के पिछले एपिसोड में सलमान खान ने भी इशारों में अभिषेक को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चेताया था। इसके बाद अभिषेक ने अपनी एक्स वाइफ को “सोशल पैरासाइट” कहा था। अब इस इमोशनल प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक बंट गए हैं । कुछ लोग अभिषेक के सपोर्ट में हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 19’ में बढ़ा ड्रामा
अभिषेक और अशनूर की बॉन्डिंग अब लोगों को दिलचस्प लगने लगी है। प्रोमो देखकर फैंस कह रहे हैं कि शायद अभिषेक अब अपने दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 19’ का ये सीजन शुरू से ही रिश्तों के उतार-चढ़ाव और पर्सनल ड्रामे को लेकर चर्चा में है। अब देखना होगा कि शो में आगे अभिषेक अपनी साइड कैसे क्लियर करते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Joshuarip
I think, that you are mistaken. Let's discuss it. ------ https://anyflip.com/homepage/wkmdh
Josephroogy
Not in it business. ------ https://hosting.estate/tags/meta%20business%20suite/
Josephroogy
I can consult you on this question. Together we can come to a right answer. ------ https://www.greenhouse-stories.ch/group/greenhouse-stories-gruppe/discussion/72a53fe3-aa93-4252-aae3-097b1700bbfd
EdwardAbums
I can recommend. ------ https://the.hosting/ru/vps-windows-10



