Salman Khan के बिना कैसे अधूरा है Bigg Boss, कैसे बन गया शो और सलमान का मजबूत रिश्ता
- Ankit Rawat
- 14 Oct 2025 03:50:02 PM
टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो कहें या टीआरपी का बादशाह रियालिटी शो बिग बॉस जैसा शो शायद ही आज तक बना है। जिसकी हर सीरीज में आपको फन, इमोशन, एंटरटेनमेंट से लेकर सबकुछ मिलेगा। एक ऐसा शो जिसका इंतजार फैंस महीनों तक करते हैं। चमचमाती ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच रस्साकसी हो या फिर एलिमिनेश के टास्क हर किसी ने दर्शकों को एंटरटेन किया। हर सीजन में खूबसूरत सेट्स, अलग अलग क्षेत्रों से आने वाले स्टार्स की तो बात ही अलग है। कंटेस्टेंस्ट के बीच की लड़ाईयां हों या इनकी केमेस्ट्री, या फिर किसी खास कपल के बीच का रोमांस हर किसी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। कहते हैं कि जो भी एक बार बिग बॉस में हिस्सा लेता है उसके करियर को गजब का हाईप मिलता है। बिग बॉस की दमदार आवाज ने जो अपना दबदबा बनाया वो 19 सीजन से कायम है। लेकिन एक नाम ऐसा है जिसके बिना बिग बॉस अधूरा-अधूरा सा लगता है। दरअसल वो नाम है सलमान खान का। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे सलमान खान बिग बॉस का वो हिस्सा बन गए हैं जिसके बिना अब ये शो अधूरा है-
सलमान कैसे जुड़े बिग बॉस के साथ
ये शो जितना फेमस है उतना ही कॉन्ट्रोवर्सी भी इसको लेकर होती रहती है। खास कर के 'वीकेंड का वार' का जो बज़ है उसके क्या कहने। 'वीकेंड का वार' होस्ट करते हैं सलामान खान। हर हफ्ते के दो दिन इस शो में सलमान खान फैंस और घरवालों से जुड़ते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान से पहले भी कई सेलिब्रिटी इस शो को होस्ट कर चुके हैं। सलमान से पहले बिग बॉस के तीन सीजन अलग अलग सेलिब्रिटीज ने होस्ट किए। इसके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी और संजय दत्त का नाम भी जुड़ चुका है। बिग बॉस सीजन 4 के साथ सलमान खान जुड़े तो इस शो की टीआरपी को नई हाइप मिली। पहले जिन सेलिब्रिटीज ने इसको होस्ट किया उनसे इतनी टीआरपी कभी नहीं आ पाई। लेकिन सलामन जब साल 2010 में इस शो से जुड़े तो इस शो की नई ऊंचाईया मिलीं और तबसे अब तक सलमान हर सीजन को बखूबी होस्ट करते नजर आते हैं।
सलमान जब भी वीकेंड का वार लेकर आते हैं तो केवल होस्ट की तरह काम नहीं करते बल्कि घरवालों के दोस्त, उनके एडवाइजर और मार्गदर्शक की तरह नजर आते हैं। सलमान का स्टाइल ही उनको इतने सालों से दर्शकों के दिलों में बसाए हैं। सलमान की पर्सनालिटी, उनके बोलने का बेबाक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है। हफ्ते भर में घरवालों के बीच जिन मुद्दों को लेकर बवाल होता है सलमान उसको लेकर सही गलत का फर्क भी बताते हैं। कभी कभी तो घरवालों को वो एप्रीशिएट करते हैं तो कभी कभी उनसे नाराज होते भी दिखते हैं।
कह सकते हैं कि सलमान का इस शो का हिस्सा होने का मतलब है शो को चैनल और मेकर्स से जोड़े रखना। बहरहाल बिग बॉस के दर्शकों को अब सलमान खान की ऐसी आदत हो चुकी है कि बिना सलमान के इस शो को इमेजिन करना ही नामुमकिन सा लगता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



