सलमान खान का ‘दबंग’ डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर फूटा गुस्सा, बोले– ‘काम मिला क्या भाई? ’
- Shubhangi Pandey
- 13 Oct 2025 12:51:08 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों Bigg Boss 19 को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन इस बार वीकेंड का वार एपिसोड सिर्फ घरवालों पर नहीं, बल्कि बाहर की हलचल पर भी भारी पड़ा। दरअसल सलमान ने हाल ही में दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन पर सीधा पलटवार किया। उन्होंने मंच पर ही अभिनव पर तंज कसते हुए पूछा – “काम मिला क्या भाई?”
सलमान खान का तंज
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के दौरान कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ बातचीत में सलमान ने बिना नाम लिए अभिनव कश्यप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा – “एक दबंग इंसान है, जिसने मुझे ही नहीं बल्कि आमिर खान को भी लपेट लिया। पिछले हफ्ते मैंने कहा था ‘काम करो यार, किसी को कोई दिलचस्पी नहीं है।’ आज फिर पूछना चाहता हूं... काम मिला क्या भाई?” सलमान की ये बात सुनकर दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेकिन उनके लहजे से साफ था कि वो अब इस पूरे विवाद से परेशान हो चुके हैं।
“हर किसी की बुराई करोगे, तो कौन काम देगा?”
सलमान खान ने आगे कहा, “ऐसी हरकतें करने के बाद अगर आप हर किसी की बुराई करोगे, तो कोई आपके साथ काम नहीं करेगा। अब जिनके नाम आप ले रहे हो वो भी नहीं करेंगे और उनसे जुड़े लोग भी नहीं। हमने जब आपको फिल्म ऑफर की थी, तब आपने खुद मना कर दिया था।”
सलमान ने साफ कहा कि इंडस्ट्री रिश्तों पर चलती है और अगर कोई बार-बार विवाद खड़ा करता रहेगा तो उसका खुद का नुकसान होगा। उन्होंने कहा, “हर वक्त दूसरों पर उंगली उठाने से सिर्फ करियर नहीं, इज्जत भी चली जाती है।”
"अपने परिवार के पीछे पड़ो"
सलमान खान ने इस दौरान अपनी बात को एक भावनात्मक मोड़ भी दिया। उन्होंने कहा, “मुझे सबसे बुरा ये लगता है कि कोई खुद को इस तरह बर्बाद कर दे। अगर किसी के पीछे पड़ना है तो अपने भाई के पीछे पड़ो। अपने परिवार से प्यार करो, मां-पिता का ख्याल रखो। बीवी-बच्चों का ध्यान दो, कम से कम इतना तो कर सकते हो।”
सलमान का ये बयान सीधे तौर पर अभिनव के परिवार को लेकर था क्योंकि वो मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के भाई हैं। दोनों भाइयों के बीच रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं।
“अभिनव टैलेंटेड हैं, लेकिन फोकस गलत है”
सलमान ने भले ही तीखा जवाब दिया हो, लेकिन उन्होंने ये भी माना कि अभिनव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे दुख इस बात का है कि वो बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन अपनी एनर्जी गलत जगह खर्च कर रहे हैं। अगर वो काम पर फोकस करते तो आज बहुत आगे होते।”
सलमान ने कहा कि इंडस्ट्री में जो मेहनत करता है वो कभी खाली नहीं बैठता। उन्होंने जोड़ा “लोग आपको सिर्फ टैलेंट से याद रखते हैं, तानों से नहीं” ।
क्या है सलमान और अभिनव कश्यप का विवाद?
दरअसल अभिनव कश्यप ने साल 2010 में फिल्म दबंग डायरेक्ट की थी, जिससे सलमान खान की करियर में नई लहर आई थी। लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। अभिनव ने खान परिवार पर पेशेवर दबाव डालने और उन्हें प्रोजेक्ट्स से बाहर करने के आरोप लगाए थे। हाल ही में उन्होंने फिर से सलमान और आमिर खान को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिए, जिसके बाद ये मुद्दा दोबारा सुर्खियों में आ गया।
“काम करो, बदनाम नहीं”
सलमान खान ने वीकेंड का वार के मंच से साफ कहा कि इंडस्ट्री में टिकने का एक ही फॉर्मूला है मेहनत करो और काम से पहचान बनाओ। उन्होंने अभिनव कश्यप को अप्रत्यक्ष रूप से सलाह दी कि पुरानी बातों को पीछे छोड़कर अपने करियर पर ध्यान दें। उनके ये शब्द भले तीखे लगे हों लेकिन साफ है कि सलमान अब विवादों से बचने के बजाय सीधे जवाब देने के मूड में हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



