Bigg Boss 19: वीकेंड वार में Salman Khan की फटकार से परेशान हुए Amaal, बोले- ‘नाम गरिमा से कमाया है’
- Ankit Rawat
- 07 Oct 2025 06:04:39 PM
बिग बॉस 19 के घर में बिताए वक्त ने अमाल मलिक के सोचने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि इस शो ने उन्हें छोटी-छोटी खुशियों की असली कद्र करना सिखाया है। अमाल ने बताया कि शो से बाहर आने के बाद वो बस अपने परिवार के साथ आराम से नाश्ता या दोपहर का खाना खाना चाहते हैं क्योंकि घर में रहकर उन्हें इन पलों की असली अहमियत समझ आई। अमाल ने आगे कहा, "शो में लोगों की कहानियाँ सुनकर मैं ये समझ पाया हूँ कि लोगों को मैनेज करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। यहां रहकर मुझे वो सब सीखने को मिला जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।"
बिग बॉस का अनुभव बदल गया अमाल का नजरिया
अमाल ने बताया कि घर में बिताए वक्त ने उनकी सोच में बहुत बदलाव लाया है। उन्होंने कहा, "हम बहुत सी छोटी-छोटी खुशियों को अनदेखा कर देते हैं। मैंने जिंदगी में बहुत अकेलेपन महसूस किया है। बिना किसी से बात किए अपने हिसाब से फैसले लेता रहा। वीकेंड का वार में जब टास्क अचानक रद्द हो गया, तो मैं काफी परेशान था। खासकर नेहल के साथ उस टास्क के दौरान जो आक्रामकता और आरोप लगे वो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।" अमाल ने अपने फैंस से भी बात की और विनम्रता दिखाते हुए कहा, "मैंने अपना नाम और सम्मान गरिमा से कमाया है। मेरी भाषा कभी-कभी तेज़ हो सकती है लेकिन मैं इसे कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करता हूँ। अगर किसी फैन को मेरी वजह से दुख हुआ हो तो मैं दिल से माफ़ी मांगता हूँ। यह सफर मेरे लिए एक कलाकार और इंसान दोनों के तौर पर बहुत बड़ी सीख रहा है।"
सलमान ने वीकेंड के वार में लगाई अमाल को फटकार
बिग बॉस 19 के हालिया वीकेंड वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई। सलमान ने अमाल के बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और प्रतियोगियों के परिवारों पर व्यक्तिगत हमलों के लिए उन्हें समझाया। सलमान ने कहा, "अमाल जब तुम शो में आए थे तो कहा था कि अपनी इमेज साफ़ करने आए हो। लेकिन अब देखो, हर बात पर गाली देना और परिवारों पर हमला करना कैसे सही है? अपने अमालियंस के बारे में सोचो, वे बच्चे हैं। क्या तुम चाहते हो कि वो भी ऐसी भाषा बोलें?"
सलमान ने अमाल की प्रतिभा पर जताया विश्वास
सलमान खान ने अमाल की काबिलियत की भी तारीफ की और उनसे अपने फोकस को सही दिशा में लगाने को कहा। उन्होंने कहा, "अमाल एक बहुत प्रतिभाशाली लड़का है। अपनी क्षमता को बर्बाद मत करो। मैं चाहता हूं कि तुम इस शो से विजेता बनकर निकलो। शो जीतना जरूरी नहीं, पर बाहर आकर असली जीत हासिल करो।" सलमान की ये बात अमाल के लिए एक प्रेरणा बन गई है ताकि वो खुद को बेहतर साबित कर सके और अपने फैंस का दिल जीत सके।
बिग बॉस में अमाल का सफर जारी
अमाल मलिक के बिग बॉस 19 के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। भावनाओं के झरने, झगड़े, और आत्ममंथन के बीच अमाल ने खुद को साबित करने की पूरी कोशिश की है। उनके लिए यह शो केवल एक मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि खुद को समझने और सुधारने का मौका भी रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



