Bigg Boss 19 में ऐसी चीजें जिन पर है सख्त बैन, जानिए किन चीजों पर है पाबंदी
- Shubhangi Pandey
- 23 Sep 2025 11:46:48 AM
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग के साथ आ चुका है। इस बार भी कंटेस्टेंट्स को न केवल कैमरे के सामने 24 घंटे रहना पड़ता है बल्कि कई सख्त नियमों का भी पालन करना होता है। बिग बॉस के घर का अनुशासन इतना कड़ा है कि वहां कुछ चीजें पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। चलिए जानते हैं बिग बॉस के घर में ऐसी चीजें जिनपर सख्त मनाही है और जो कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती बन जाती हैं।
1. मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी पाबंदी
बिग बॉस के घर में जैसे ही कंटेस्टेंट्स कदम रखते हैं, उन्हें अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जमा करना होता है। टीवी, अखबार तक की अनुमति नहीं होती। इसका मकसद है कि कंटेस्टेंट पूरी तरह से बाहर की दुनिया से कट जाएं और फोकस सिर्फ घर के अंदर की जिंदगी पर रहे। इस नियम से कंटेस्टेंट्स का व्यवहार बिना बाहरी प्रभाव के देखा जाता है।
2. हिंसा और दुर्व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस
बिग बॉस के घर में गाली-गलौज और हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता। शारीरिक या मानसिक किसी भी तरह के दुर्व्यवहार पर तुरंत सख्त कार्रवाई होती है। अगर कोई कंटेस्टेंट किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाता है या लड़ाई-झगड़ा करता है तो उसे शो से बाहर भी निकाला जा सकता है। इससे घर का माहौल शांत और अनुशासित रहता है।
3. बाहरी दुनिया से संपर्क मना
कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार, दोस्तों या एजेंट से संपर्क करने की इजाजत नहीं होती। कोई भी कंटेस्टेंट बाहर की घटनाओं का जिक्र करता है तो बिग बॉस तुरंत रोकते हैं। ये नियम शो की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बनाए गए हैं ताकि घर के अंदर की परिस्थितियां साफ-सुथरी और न्यायसंगत बनी रहें।
4. निजी डायरी या पढ़ाई लिखाई मना
बिग बॉस के फॉर्मेट के अनुसार कंटेस्टेंट्स को नोट्स बनाने, डायरी लिखने या किताबें पढ़ने की अनुमति नहीं होती। उन्हें अपने विचार और भावनाएं बातचीत या टास्क के जरिए ही व्यक्त करनी होती हैं। ये नियम शो के इंटेरेक्शन को बढ़ावा देते हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच साफगोई को बनाए रखते हैं।
5. दिन में सोना सख्त मना है
बिग बॉस के घर में दिन में सोना बिलकुल मना है। अगर कोई कंटेस्टेंट दिन में सोता है तो बिग बॉस उन्हें तुरंत टोकते हैं और कई बार उन्हें सजा भी मिलती है। शो का मकसद कंटेस्टेंट्स को एक्टिव रखना है ताकि दर्शकों का मनोरंजन बना रहे। दिन में सोने पर पाबंदी की वजह से कंटेस्टेंट हमेशा चौकस रहते हैं।
6. शराब और ड्रग्स पर भी सख्त रोक
बिग बॉस के घर में शराब और ड्रग्स का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। धूम्रपान की इजाजत है लेकिन सिर्फ स्पेशल स्मोकिंग जोन में। इस नियम का पालन कर कंटेस्टेंट्स अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



