घर की खुशियां क्यों हो रहीं गायब? ये 5 संकेत बताते हैं कि घर में है दोष, जानिए कैसे दूर करें ‘Vastu Dosh’
- Ankit Rawat
- 08 Nov 2025 01:22:57 PM
कई बार ऐसा होता है कि सबकुछ सही होने के बावजूद घर में बेचैनी, झगड़े या आर्थिक तंगी बनी रहती है. कोई बीमारियों से जूझता रहता है तो किसी के काम में बार-बार रुकावट आने लगती है. ऐसे में लोग अक्सर कहते हैं कि घर में दोष है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब घर की ऊर्जा असंतुलित हो जाती है या किसी दिशा में वास्तु दोष बन जाता है तो इसका असर घर के लोगों की सुख-शांति और तरक्की पर पड़ता है.
कब होता है अहसास कि घर में दोष है?
अगर घर में अचानक नकारात्मकता बढ़ने लगे, मन हमेशा परेशान रहे, परिवार के लोगों के बीच बिना वजह झगड़े होने लगें या आर्थिक नुकसान बार-बार हो तो ये संकेत हैं कि घर में कोई न कोई दोष मौजूद है. कुछ और संकेत भी होते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए-
घर में पौधे सूखने लगें, चाहे कितनी भी देखभाल की जाए
बच्चों की पढ़ाई में मन न लगे या उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाए
पालतू जानवर अचानक बीमार पड़ने लगें या घर में रहना छोड़ दें
घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब हों
पूजा करते समय मन एकाग्र न हो या दीपक बार-बार बुझ जाए
ऐसे लक्षण इस बात का संकेत हो सकते हैं कि घर में ऊर्जा का प्रवाह बाधित हो गया है या वहां वास्तु दोष या नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है.
कैसे करें पहचान
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की दिशा, प्रवेश द्वार, रसोई, पूजा स्थल, शौचालय और पानी की जगहों का गलत होना दोष पैदा करता है. जैसे कि—
मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में हो
रसोई और शौचालय एक ही दिशा में बने हों
पूजा स्थल बेडरूम में हो या दक्षिण दिशा में हो
घर में बहुत अंधेरा या गंदगी बनी रहे
इसके अलावा कुछ लोग महसूस करते हैं कि घर में अजीब सी ठंडक या भारीपन रहता है. पूजा-पाठ करने का मन नहीं करता, नींद पूरी नहीं होती या बार-बार बुरे सपने आते हैं. ये भी संकेत हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी है.
घर का दोष दूर करने के उपाय
1. नियमित सफाई और पूजा करें
सुबह और शाम घर में दीपक जलाएं. कपूर या घी का दीया जलाना शुभ माना जाता है. हफ्ते में एक दिन गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
2. घर को रोशनी से भरें
घर के अंधेरे कोनों में हमेशा रोशनी रखें. रात में मुख्य दरवाजे के पास दीपक या बल्ब जलता रहे तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
3. नमक का उपाय करें
एक कटोरी में नमक रखकर कमरे के कोने में रखें और हफ्ते में एक बार बदल दें. ये नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है.
4. वास्तु के अनुसार सजावट करें
उत्तर दिशा को हमेशा खुला और साफ रखें. इससे धन का प्रवाह बना रहता है. रसोई में आग और पानी की दिशा का संतुलन सही रखें. आग (चूल्हा) दक्षिण-पूर्व में और पानी (सिंक) उत्तर दिशा में होना चाहिए.
5. पौधों और घंटियों का प्रयोग करें
तुलसी, मनी प्लांट और बांस के पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. मुख्य दरवाजे पर विंड चाइम लगाएं इससे नकारात्मक तरंगें दूर होती हैं.
संतुलन ही है समाधान
घर में दोष कोई डरने की बात नहीं है. इसका मतलब है कि आपकी जगह में ऊर्जा का संतुलन बिगड़ गया है. थोड़ी सी सजगता, नियमित पूजा-पाठ और सफाई से ये दोष दूर किए जा सकते हैं. सबसे जरूरी बात घर में प्यार, आपसी सम्मान और सकारात्मक सोच बनी रहे. जब मन शांत रहेगा, तो घर की ऊर्जा भी खुद-ब-खुद शुद्ध हो जाएगी और सुख-समृद्धि फिर से लौट आएगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



