बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें
- Ankit Rawat
- 15 Nov 2025 06:17:09 PM
वास्तुशास्त्र में घर के हर हिस्से की दिशा और उसमें रखी चीजों का बड़ा प्रभाव माना जाता है. खासतौर पर बेडरूम का वास्तु व्यक्ति के मानसिक संतुलन, नींद, दांपत्य जीवन और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. बेडरूम में लगा शीशा कई बार सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है लेकिन गलत दिशा में रखा जाए तो तनाव, अनिद्रा और रिश्तों में खटास तक पैदा कर सकता है. अक्सर लोग बिना सोचे समझे दीवार पर बड़ा मिरर लगा देते हैं, जबकि वास्तु के अनुसार इसके लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं जिन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं है.
क्या बेडरूम में शीशा लगाना गलत है?
वास्तु मान्यताओं के अनुसार बेडरूम में शीशा लगाना पूरी तरह मना नहीं है लेकिन इसकी जगह का चुनाव बेहद जरूरी है. सबसे महत्वपूर्ण नियम ये माना गया है कि मिरर में सोते हुए व्यक्ति की छवि बिल्कुल नहीं दिखनी चाहिए. अगर सोते वक्त आपका शरीर या चेहरा मिरर में नजर आए तो इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है और नींद प्रभावित होती है. कई वास्तु विशेषज्ञ इसे दांपत्य जीवन में अनचाहे तनाव और गलतफहमियों का भी कारण बताते हैं.
शीशा किस दिशा में लगाएं?
अगर बेडरूम में मिरर लगाना जरूरी है तो उसे उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना शुभ माना गया है. इन दिशाओं में लगा मिरर ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करता है और कमरे में उजाला भी अच्छा बना रहता है. कोशिश करें कि शीशा कमरे के दरवाजे के सामने न हो क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा वापस लौट जाती है. ड्रेसिंग टेबल पर लगा मिरर बेड के ठीक सामने नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हो रहा है तो रात को मिरर को ढककर सोना उचित माना गया है.
बेडरूम में शीशा लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान
बेडरूम में छोटा मिरर लगाना बेहतर होता है. बहुत बड़ा शीशा कमरे की ऊर्जा को अनियंत्रित कर सकता है. मिरर हमेशा साफ रखें क्योंकि धूल और धब्बे नकारात्मकता को बढ़ाने वाले माने जाते हैं. टूटा या क्रैक वाला शीशा तुरंत बदल दें क्योंकि ये अशुभ माना गया है. मिरर ऐसी जगह न लगाएं जहां से कमरे का अव्यवस्थित हिस्सा दिखाई दे क्योंकि इससे ऊर्जा में असंतुलन बढ़ता है. अगर ड्रेसिंग टेबल बेड के सामने है तो उसका मिरर स्लाइडर या कवर वाला हो ताकि रात में उसे बंद किया जा सके. साथ ही ध्यान रखें कि मिरर सीधे कमरे की खिड़की के सामने न हो, क्योंकि इससे बाहरी ऊर्जा का अनियंत्रित प्रतिबिंब कमरे की शांति भंग कर सकता है.
बेडरूम में मिरर सही दिशा और सही तरीके से लगाया जाए तो ये कमरे की सुंदरता बढ़ाने के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाता है. बस थोड़े वास्तु नियमों का ख्याल रखें और बेडरूम को शांत और संतुलित बनाए रखें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



