रिश्तों में न आए दरार इसलिए भूलकर भी गिफ्ट में न दें ये 6 चीजें !
- Shubhangi Pandey
- 30 Sep 2025 11:01:21 PM
गिफ्ट देना हमारी संस्कृति का हिस्सा है. बर्थडे हो, शादी हो, कोई त्योहार हो या फिर खास मौके पर अपनेपन को जताने का सबसे प्यारा तरीका गिफ्ट देना ही होता है. गिफ्ट सिर्फ सामान नहीं होते इनके जरिए प्यार और भावनाएं जुड़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर गिफ्ट अच्छा असर नहीं डालता? वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें गिफ्ट करना रिश्तों में दरार डाल सकता है और घर के माहौल में नकारात्मकता बढ़ा सकता है. यानी सोच-समझकर गिफ्ट चुनना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं वो 6 चीजें जिन्हें भूलकर भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए और साथ ही समझते हैं कौन-सी चीजें गिफ्ट करने से पॉजिटिविटी और सौभाग्य बढ़ता है.
1. कांच से बने गिफ्ट
आईना, फोटो फ्रेम, ग्लास शोपीस या घड़ी जैसी कांच की चीजें देखने में सुंदर लगती हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र मानता है कि कांच का स्वभाव ही टूटने का होता है. यही वजह है कि कांच के गिफ्ट रिश्तों की मजबूती को कमजोर कर सकते हैं. ऐसे गिफ्ट से रिश्तों में दरार और गलतफहमियां बढ़ने का खतरा रहता है.
2. काले रंग की चीजें
ब्लैक कलर फैशन और स्टाइल का हिस्सा जरूर है, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. चाहे कपड़े हों या सजावट का सामान, ब्लैक कलर का गिफ्ट रिश्तों में बोझ डाल सकता है और जीवन में रुकावटें पैदा कर सकता है.
3. धारदार या नुकीले सामान
चाकू, कैंची या किसी भी तरह की नुकीली चीज गिफ्ट में देना बिल्कुल मना है. धारदार सामान रिश्तों को काटने का संकेत देता है. कहा जाता है कि ऐसे गिफ्ट से रिश्तों में टकराव, झगड़े और गलतफहमियां बढ़ती हैं.
4. घड़ी
घड़ी को समय का प्रतीक माना जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि घड़ी गिफ्ट करना अशुभ होता है. इसे रिश्तों में दूरी और समय के निकल जाने का संकेत माना जाता है. खासकर जन्मदिन या शादी जैसे मौकों पर घड़ी गिफ्ट करने से बचना चाहिए.
5. रुमाल
रुमाल का इस्तेमाल रोजमर्रा में भले ही जरूरी हो, लेकिन इसे गिफ्ट करना ठीक नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार रुमाल दुख और परेशानी का प्रतीक है. इसे गिफ्ट करने से रिश्तों में उदासी, तनाव और गलतफहमियां बढ़ सकती हैं.
6. जूते-चप्पल
जूते-चप्पल इस्तेमाल की चीजें हैं लेकिन गिफ्ट में इन्हें देना रिश्तों के लिए अच्छा नहीं होता. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये घर में कलह और नकारात्मकता का कारण बन सकते हैं.
क्या दें गिफ्ट में?
अगर आप अपने रिश्तों में मिठास बनाए रखना चाहते हैं, घर में खुशियां और पॉजिटिविटी लाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र कुछ चीजों को गिफ्ट करने की सलाह देता है.
गणेश जी की मूर्ति – बाधाओं को दूर करती है और घर में सुख-समृद्धि लाती है
वास्तु यंत्र – नकारात्मक ऊर्जा को हटाता है और आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है
क्रिस्टल कमल – शांति और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है
हाथी का जोड़ा – रिश्तों में स्थायित्व और मजबूती लाता है
मिट्टी की कलाकृतियां – प्रकृति से जुड़ाव और स्थिरता का संदेश देती हैं
चांदी की वस्तुएं – जैसे सिक्का, चम्मच या छोटा पात्र, जिन्हें हमेशा शुभ और सौभाग्य लाने वाला माना गया है।
बता दें कि गिफ्ट देना सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि रिश्तों को मजबूत बनाने का तरीका है. ऐसे में गिफ्ट चुनते समय वास्तु के नियम ध्यान में रखना जरूरी है. गलत गिफ्ट रिश्तों में खटास ला सकता है जबकि सही गिफ्ट जीवन में सुख, शांति और पॉजिटिविटी भर सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



