पैसा टिकता नहीं? चाणक्य नीति से जानें आर्थिक तंगी दूर करने के वो राज जो आज भी काम आते हैं
- Shubhangi Pandey
- 19 Sep 2025 11:15:01 AM
हर कोई दिन‑रात मेहनत करता है अभी आर्थिक तंगी से परेशान दिखते हैं। कमाई होती है लेकिन पैसा हाथ से निकल जाता है। ऐसा इसलिए कि सिर्फ कमाना ही काफी नहीं होता। चाणक्य नीति में नेक फैसले और सुनियोजित निवेश की महत्ता बताई गई है। मेहनत के साथ बचत और साधारण जीवनशैली अपनाना पहली ज़रूरत है।
चाणक्य से अमीर बनने के सूत्र
समय पर बचत करें जब कमाई अच्छी हो: चाणक्य कहते थे कि समृद्धि के समय धन संचय करना चाहिए ताकि कठिन समय में मदद मिले।
व्यय‑व्यवस्था बनाए रखें: जितना कमाते हो उसका हिसाब‑किताब रखना जरूरी है। अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए।
बड़ी योजनाएं पहले से बनाएं: भविष्य की जरूरतों को देखते हुए लक्ष्य तय करें, दायित्वों और जोखिम को समझकर निवेश करें।
आलस्य और बुरी आदतों से बचें
चाणक्य नीति में आलस को आर्थिक बर्बादी की जड़ बताया गया है। काम को कल पर टालना भारी पड़ सकता है। साथ ही शराब, जुआ, दिखावा जैसी आदतें धीरे‑धीरे मेहनत को नष्ट कर देती हैं।
निवेश करें ना कि सिर्फ बचाएं
पैसा बस जमा कर देने से कुछ नहीं होगा। चाणक्य कहते हैं कि धन को ऐसे साधनों में निवेश करें जो समय के साथ बढ़ें। जैसे कि व्यापार, कृषि, ज़मीन, भविष्य‑उन्मुख योजनाएं।
सादगी और ईमानदारी रखें जीवन में
धन कमाने का तरीका भी मायने रखता है। चाणक्य नीति में बताया गया कि ईमानदारी और संयम से जीवन जियो। दिखावा और दूसरों से बराबरी की चाह आर्थिक दुष्चक्र में डाल देती है।
कमाई अच्छी होने के बाद भी अगर पैसा टिक नहीं रहा है तो चाणक्य नीति के ये नियम अपनाए जाएं— बचत की आदत, खर्चों पर नियंत्रण, योजनाबद्ध निवेश, आलस से दूरी, और सादगी की राह। इन मामलों में थोड़ी सी शुरुआत से आर्थिक मजबूती संभव है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



