घाटी में जैश के पोस्टर लगाने वाला डॉक्टर निकला आतंक समर्थक, श्रीनगर पुलिस ने यूपी से दबोचा
- Shubhangi Pandey
- 07 Nov 2025 05:03:45 PM
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आई पुलिस टीम ने गुरुवार रात सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अंबाला रोड के एक प्राइवेट अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर को हिरासत में लिया और श्रीनगर लेकर रवाना हो गई। आरोपी डॉक्टर पर घाटी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप है। ये वही पोस्टर थे जिन्होंने कुछ दिन पहले श्रीनगर की गलियों में माहौल बिगाड़ दिया था।
घाटी में जैश के पोस्टर लगाता दिखा डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक आरोपी डॉक्टर का नाम डॉ. आदिल अहमद राठर है। वो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रहा था। कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में लिखे संदेशों वाले पोस्टर लगाए गए थे। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उसमें आदिल खुद उन पोस्टरों को चिपकाते हुए दिखा।
मोबाइल सर्विलांस से मिला सुराग
श्रीनगर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और आदिल के पैतृक घर अनंतनाग में उसके परिवार से पूछताछ की। इसी दौरान मोबाइल ट्रैकिंग से पता चला कि वो फिलहाल सहारनपुर में रह रहा है। इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने यूपी पुलिस और SOG टीम की मदद ली। देर रात संयुक्त कार्रवाई में डॉक्टर को अंबाला रोड स्थित अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात की और सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद डॉक्टर को श्रीनगर ले जाया गया।
हाल ही में किया था निकाह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आदिल पहले दिल्ली रोड के एक अस्पताल में नौकरी करता था लेकिन कुछ समय पहले अंबाला रोड के अस्पताल में शिफ्ट हो गया। बताया जा रहा है कि उसने 4 अक्टूबर को सहारनपुर की ही एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था। फिलहाल उसकी पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संभावित लिंक का पता लगाया जा सके।
लोकल पुलिस भी हुई अलर्ट
सहारनपुर में फिलहाल डॉ. आदिल के खिलाफ कोई स्थानीय केस दर्ज नहीं है। लेकिन श्रीनगर पुलिस ने अपने केस का पूरा विवरण साझा किया है। इसके बाद अब स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर के कई डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ काम करते हैं। जिनकी अब लोकल इंटेलिजेंस यूनिट जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की जांच प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि को पहले ही रोका जा सके।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



