Boyfriend की दरिंदगी की हद पार, सड़क पर हुई दिल दहला देने वाली घटना, लड़की की चीख से हिला पूरा गाँव, फिर जो हुआ
- Ankit Rawat
- 03 Oct 2025 01:03:26 AM
प्रयागराज जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली बहुत ही दर्दनाक वारदात सामने आई है. सोरांव थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को बाइक से करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा. लड़की चीखती-चिल्लाती रही लेकिन दरिंदे बॉयफ्रेंड ने दुपट्टा नहीं छोड़ा. घसीटने के दौरान उसके कपड़े फट गए और शरीर पर भी गंभीर चोटें आईं हैं.
दो साल पुराना रिश्ता
नूरपुर गांव की रहने वाली 22 साल की पीड़िता का पिछले दो साल से मऊआइमा निवासी अंकित नाम के युवक से प्रेम संबंध था. दोनों सोरांव इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. हालात ऐसे बने कि परिजनों ने उनकी शादी भी तय कर दी थी लेकिन तीन महीने पहले ही रिश्ता बिगड़ गया और शादी टूट गई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद गहराता गया.
एक लाख रुपए लेकर बुलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित ने शादी और कारोबार शुरू करने का झांसा देकर युवती से एक लाख रुपए मांगे. बुधवार को पीड़िता रुपए लेकर मिलने पहुंची. अंकित ने पैसे लिए और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी.
दुपट्टे से बांधकर घसीटा
अंकित के साथ उसका दोस्त रंजीत भी मौजूद था. दोनों ने लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की. इसी बीच रंजीत ने बाइक स्टार्ट की और अंकित पीछे बैठ गया. युवती के गले में दुपट्टा पड़ा था, जिसे अंकित ने कसकर पकड़ लिया. इसके बाद उसे सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया. करीब 500 मीटर तक लड़की घिसटती रही कपड़े फट गए और वो लगातार चीखती रही.
ग्रामीणों ने बचाई जान
लड़की की दर्दनाक चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. हड़बड़ाहट में बाइक फिसलकर गिर गई और दोनों आरोपी वहां से पैदल भाग निकले. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायल युवती को गंभीर हालत में सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी पर केस दर्ज
सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा ने बताया कि आरोपी अंकित और उसके साथी रंजीत के खिलाफ मारपीट, अपहरण की कोशिश, लूट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि अंकित ने न सिर्फ उसकी बेटी के साथ मारपीट की बल्कि जबरन बुलाकर एक लाख रुपए भी लूट लिए. वहीं अब पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं. इस घटना से पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जानी चाहिए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पूरी घटना ने रिश्तों की आड़ में छुपी दरिंदगी को उजागर कर दिया है. जिस लड़की के साथ शादी तक तय थी उसी को क्रूरता से सड़क पर घसीटने वाली ये वारदात सुनकर हर कोई सन्न है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



