Sunita की हैवानियत भरी हत्या, सीमेंट से भरा मुंह, 12 चोटों से झकझोर देने वाली वारदात ने हिलाया Kannauj
- Ankit Rawat
- 25 Sep 2025 12:34:21 AM
कन्नौज के मकरंदनगर में टाइल्स मिस्त्री जसवंत सिंह और उसके दामाद सूरज कश्यप ने लूट से पहले ऐसी हैवानियत की कि रोंगटे खड़े हो जाएं। सुनीता श्रीवास्तव के हाथ-पैर बांधे, मुंह में सीमेंट-कंक्रीट भरा और हथौड़े से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम में 12 चोटों के निशान मिले, जो बताते हैं कि सुनीता ने हत्यारों से काफी देर तक संघर्ष किया। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम है और पुलिस की पांच टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।
दिनदहाड़े लूट और हत्या
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे मकरंदनगर के कुतलूपुर मोहल्ले में जसवंत और सूरज ने सुनीता (50) और उनकी बेटी कोमल (26) को बंधक बनाया। कोमल के मुंह में कपड़ा ठूंसा और चाकू अड़ाकर डराया। सुनीता की हत्या के बाद लूटपाट कर दोनों फरार हो गए। घटना से मोहल्ले में गुस्सा है। मंगलवार को सुनीता का शव घर लाया गया तो बेटियां कोमल और दीया बेसुध हो गईं। पांच साल पहले पिता की मौत के बाद मां ही उनका सहारा थी। दोपहर बाद महादेवी घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।
जसवंत सिंह (बलरामपुर) और सूरज कश्यप (उन्नाव) ससुर-दामाद हैं। जसवंत पिछले डेढ़ साल से कन्नौज में टाइल्स का काम करता था। सूरज शातिर चोर है, जिसके खिलाफ लखनऊ में 19 चोरी-लूट के केस हैं। तीन महीने पहले वो जेल से छूटा था। दोनों तिर्वा के फगुहा भट्ठा गांव में किराए पर रहते थे। जसवंत की बेटी (सूरज की पत्नी) भी फरार है। पुलिस का कहना है कि सूरज का आपराधिक रिकॉर्ड है, जबकि जसवंत का कोई पुराना केस नहीं मिला।
इनाम किया गया घोषित
कानपुर रेंज के डीआईजी हरीश चंदर ने घटनास्थल का दौरा कर बेटियों से बात की। SP विनोद कुमार ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा। पांच टीमें, जिनमें SOG और सर्विलांस शामिल हैं, लखनऊ, उन्नाव, बलरामपुर और पंजाब के लुधियाना में दबिश दे रही हैं। दोनों अक्सर मोबाइल नंबर बदलते थे और व्हाट्सएप कॉल से बात करते थे, जिससे तलाश में मुश्किल हो रही है।
बेटियों की सुरक्षा, मंत्री का आश्वासन
सुनीता की छोटी बेटी दीया, जो ठठिया में बैंक कैशियर है, को गनर दिया गया। बड़ी बेटी कोमल की सुरक्षा के लिए घर पर महिला कॉन्स्टेबल तैनात हैं। मंगलवार को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कुतलूपुर पहुंचे। कोमल ने गुस्से में कहा, “जिन्होंने मां को मारा, वो जिंदा नहीं रहने चाहिए।” असीम ने भरोसा दिलाया कि योगी सरकार अपराधियों को नहीं बख्शेगी। सुनील श्रीवास्तव ने दीया का ट्रांसफर शहर में करने की मांग की, जिस पर मंत्री ने बैंक से बात करने का वादा किया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



