Nikki Murder Case में आया बड़ा मोड़: मायके से मिला मोबाइल, खुल सकता है कातिल का राज!
- Ankit Rawat
- 23 Sep 2025 04:20:25 PM
निक्की मर्डर केस में पुलिस को अब तक का सबसे अहम सुराग हाथ लगा है। लंबे समय से लापता निक्की का मोबाइल आखिरकार बरामद हो गया है। ये मोबाइल उसके मायके रूपबास गांव से मिला है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि निक्की की मौत के बाद उसका मोबाइल वहां तक कैसे पहुंचा? पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है। निक्की की मौत को लेकर शुरू से ही दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। एक तरफ मायके वाले दावा कर रहे हैं कि निक्की की ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या की है। दूसरी ओर ससुराल के पड़ोसियों का कहना है कि निक्की ने खुदकुशी की थी।
शक गहरा रहा
निक्की के मोबाइल की बरामदगी से उम्मीद थी कि शायद कोई ठोस सबूत हाथ लगेगा। लेकिन पुलिस को मोबाइल से अब तक कोई बड़ा सबूत नहीं मिला है। फिर भी पुलिस ये मानकर चल रही है कि मोबाइल मायने रखता है, क्योंकि इसकी लोकेशन, कॉल डिटेल और चैट्स से कई चीजें साफ हो सकती हैं।
विपिन ने मोबाइल से मिटाया सारा डाटा
पुलिस ने जब निक्की के पति विपिन के मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि उसने घटना के बाद अपना पूरा मोबाइल डाटा डिलीट कर दिया था। हालांकि पुलिस ने डाटा रिकवर कर लिया, पर ज्यादा कुछ खास नहीं मिला। फिर भी कुछ संदिग्ध चैट्स जरूर सामने आए हैं, जिनकी गहराई से जांच की जा रही है।
CCYV में 10 मिनट का फासला
इस केस में सिरसा गांव के कुछ लोगों ने दावा किया था कि घटना के वक्त विपिन घर के बाहर खड़ा था। इस बयान के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पता चला कि पूरी घटना के बीच करीब 10 मिनट का टाइम गैप है। अब पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि इन 10 मिनटों में कौन कहां था और क्या कर रहा था।
ससुराल पक्ष के चार लोग गिरफ्तार
इस केस में पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके ससुर, सास और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि निक्की की हत्या की गई या उसने खुद अपनी जान दी।
निक्की को क्यों जलाया गया जिंदा?
करीब एक महीने पहले निक्की को कथित रूप से जिंदा जलाकर मार दिया गया था। ये घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली थी। आज भी लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर निक्की के साथ ऐसा क्यों हुआ?अब जबकि मोबाइल पुलिस के हाथ लग चुका है, तो उम्मीद है कि जल्द ही इस केस का सच सामने आ जाएगा। पुलिस अब हर सुराग को जोड़कर इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाने की कोशिश में लगी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



