पत्थर बंदी महादेव मंदिर में दीवार काटकर खुदाई, खजाने की अफवाह से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में गुस्सा
- Shubhangi Pandey
- 10 Nov 2025 06:53:48 PM
प्रयागराज के यमुनानगर जिले के बारा थाना क्षेत्र के गांव छीड़ी में बने प्राचीन पत्थर बंदी महादेव मंदिर में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने दीवार काटकर खुदाई कर दी। रविवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। पूरा मंदिर परिसर अस्त-व्यस्त पड़ा था। लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व मंदिर में छिपे खजाने की तलाश में आए थे।
रात में दीवार काटकर मंदिर में की गई खुदाई
मंदिर की एक दीवार को मशीन या भारी औजार से काटा गया था। दीवार के पास मिट्टी और पत्थरों के ढेर देखकर ग्रामीणों को शक हुआ कि रात में यहां खुदाई की गई है। मंदिर के अंदर रखी शिव परिवार, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और यहां पौष माह की त्रयोदशी, अधिमास और सावन में बड़ा मेला लगता है।
खजाने की अफवाह से जुड़ी वारदात
गांव में लंबे समय से अफवाह फैली हुई थी कि मंदिर की दीवारों के नीचे कोई पुराना खजाना गड़ा हुआ है। ग्रामीणों को शक है कि इसी खजाने की खोज में बदमाशों ने ये वारदात की। फिलहाल मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुटी हुई है और लोग प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस
ग्राम प्रधान सतीश कुमार गुप्ता ने तुरंत बारा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रधान की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजस्व विभाग की टीम और नायब तहसीलदार विजय कुमार ने भी मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि ये मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा नहीं लगता बल्कि साफ तौर पर खजाने की खोज में दीवार काटने की कोशिश की गई है।
पुलिस की जांच जारी
बारा थाना पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। गांव और मंदिर के आसपास गश्त भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कहा कि जो भी लोग इस हरकत में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में गुस्सा, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है और इस तरह की हरकत असहनीय है। उन्होंने प्रशासन से मंदिर परिसर में चौकीदार तैनात करने और रात में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बना रखा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



