Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

अयोध्या मस्जिद निर्माण पर अटकी गाड़ी, एनओसी न मिलने से खारिज हुआ लेआउट प्लान

top-news

अयोध्या में राम मंदिर की जमीन के बदले दी गई मस्जिद की परियोजना एक बार फिर चर्चा में है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने मस्जिद का लेआउट प्लान मंजूर करने से इनकार कर दिया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) से सामने आया है कि विभिन्न सरकारी विभागों से जरूरी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) न मिलने की वजह से ये फैसला लिया गया। सुप्रीम कोर्ट के 2019 के ऐतिहासिक आदेश के बाद यूपी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी थी। लेकिन तीन साल बाद भी मस्जिद निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है।

क्यों खारिज हुआ मस्जिद का प्लान?
मस्जिद ट्रस्ट ने जून 2021 में लेआउट प्लान को मंजूरी दिलाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन प्राधिकरण ने साफ कर दिया कि बिना एनओसी के योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। खासकर अग्निशमन विभाग ने रिपोर्ट दी थी कि मस्जिद और अस्पताल भवन की ऊंचाई को देखते हुए अप्रोच रोड की चौड़ाई कम से कम 12 मीटर होनी चाहिए। लेकिन मौके पर सड़कें सिर्फ 6 मीटर चौड़ी थीं और मुख्य सड़क तो महज 4 मीटर की मिली। यही वजह रही कि फायर विभाग ने अपनी मंजूरी नहीं दी और योजना खारिज हो गई।

मस्जिद परियोजना अटकी
आरटीआई से सामने आए इस खुलासे ने दोनों परियोजनाओं की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं मस्जिद का काम शुरुआत में ही रुक गया है। अब तक न तो ट्रस्ट और न ही वक्फ बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है कि वो इस समस्या का समाधान कैसे निकालेंगे।

मस्जिद ट्रस्ट ने जताई नाराजगी
मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि मस्जिद के लिए जमीन दी जाए और यूपी सरकार ने हमें वो जमीन दी भी। अब सवाल ये है कि सरकारी विभागों ने एनओसी क्यों नहीं दी और प्राधिकरण ने प्लान को क्यों खारिज कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एनओसी न मिलने या योजना खारिज होने की कोई आधिकारिक सूचना तक नहीं मिली। हुसैन का कहना है कि अग्निशमन विभाग की आपत्ति के अलावा उन्हें किसी अन्य विभाग की अड़चन की जानकारी नहीं है।
मालूम हो कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इस मसले पर आगे की प्रक्रिया या कोई समयसीमा तय नहीं की है। फिलहाल मस्जिद परियोजना कागजों पर ही अटकी हुई है। वहीं राम मंदिर का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ऐसे में अब नजर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद ट्रस्ट पर है कि वो इन तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों को कैसे सुलझाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *