Aligarh में खाद की कमी से किसानों का सड़क पर जोरदार प्रदर्शन, ट्रैक्टर जाम कर किया हंगामा!
- Ankit Rawat
- 17 Sep 2025 03:03:18 PM
अलीगढ़ जिले के सादाबाद, मुरसान और सासनी क्षेत्रों में खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। आलू की बुवाई का समय नजदीक आ गया है, लेकिन यूरिया और डीएपी (DAP) खाद नहीं मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। मंगलवार को किसानों ने सादाबाद और मुरसान में सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और जाम लगा दिया। सादाबाद के राया मार्ग स्थित कृषक भारती सेवा केंद्र पर आए किसानों को खाद नहीं मिला, लेकिन मंगलवार को आए कुछ नए किसानों को खाद मिल गई। इससे पहले से इंतजार कर रहे किसानों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने राया मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप था कि खाद वितरण में समिति के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ किसानों की राहगीरों से भी नोकझोंक हो गई। करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द खाद की आपूर्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
किसानों ने लगाया जाम
मुरसान में स्थिति और भी गंभीर रही। यहां टिमरली रेलवे फाटक के पास स्थित सहकारी समिति पर सुबह 5 बजे से ही किसान जुटने लगे थे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक भी उन्हें खाद नहीं मिली। नाराज होकर किसानों ने मथुरा-बरेली मार्ग पर ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप है कि खाद के कई ट्रक आ चुके हैं, लेकिन उन्हें चहेतों को बांटा जा रहा है, जबकि आम किसान लाइन में खड़े रह जाते हैं।
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैट के जिलाध्यक्ष हेमंत चौधरी, किसान विष्णु चौधरी व अर्जुन ने कहा कि समिति के सचिव और अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जाम की सूचना मिलने पर थाना मुरसान पुलिस और जिला पंचायत सदस्य राजा गरुण ध्वज सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की। आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे। सादाबाद में जाम के दौरान एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों चालकों में बहस हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सासनी के कृभको केंद्र पर भी सुबह से किसान लाइन में लगे रहे। गोदाम इंचार्ज ने बताया कि प्रति एकड़ दो बोरी डीएपी दी जा रही है, लेकिन किसान अधिक मात्रा मांग रहे हैं, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
महिलाएं भी लगी रहीं लाइन में
महिलाएं भी घर और रसोई के काम छोड़कर लाइन में लगी रहीं। मुरसान रोड स्थित सेवा केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ सुबह से भूखी-प्यासी लाइन में खड़ी रहीं, लेकिन शाम तक भी कई महिलाओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसानों की मांग है कि उन्हें जल्द और बराबरी से खाद मिलनी चाहिए, वरना आंदोलन तेज किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



