श्रेयस अय्यर को सिडनी अस्पताल से मिली छुट्टी, भारत वापसी पर अभी भी सस्पेंस!
- Shubhangi Pandey
- 01 Nov 2025 12:47:21 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सिडनी अस्पताल में भर्ती अय्यर को आखिरकार डिस्चार्ज मिल गया है। बीसीसीआई ने शनिवार सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनकी तबीयत अब स्थिर है और वो धीरे-धीरे पूरी तरह ठीक हो रहे हैं। हालांकि फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे क्योंकि अभी उन्हें ट्रैवल करने की अनुमति नहीं मिली है।
सिडनी अस्पताल से मिली छुट्टी
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि श्रेयस की सेहत में अब काफी सुधार है। सिडनी और भारत दोनों जगह के मेडिकल एक्सपर्ट्स उनके रिकवरी से खुश हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है और डॉक्टरों की सलाह पर ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लगी थी। जांच में पता चला कि उनकी spleen पर चोट लगी है, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग हुआ। तुरंत सर्जरी की गई और ब्लीडिंग को कंट्रोल कर लिया गया। इसके बाद उन्हें सिडनी अस्पताल में निगरानी में रखा गया था।
अभी ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे अय्यर
बीसीसीआई ने साफ किया कि श्रेयस अब भी सिडनी में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। प्रेस रिलीज में कहा गया, “बीसीसीआई सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और भारत के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने श्रेयस को बेहतरीन उपचार दिया। अय्यर उड़ान भरने के लिए फिट होने के बाद ही भारत लौटेंगे।” यानी अभी उनकी वापसी को लेकर कोई निश्चित तारीख तय नहीं है। डॉक्टरों का मानना है कि उड़ान से पहले उनकी पूरी रिकवरी ज़रूरी है ताकि यात्रा के दौरान कोई जोखिम न हो।
दो महीने का ब्रेक संभव
बीसीसीआई के तीसरे मेडिकल अपडेट में वापसी की समय सीमा नहीं बताई गई। हालांकि पूर्व आईपीएल फिजियो सैफ नकवी के मुताबिक, तिल्ली की चोट से पूरी तरह ठीक होने में आमतौर पर दो महीने या उससे ज़्यादा का वक्त लग जाता है। ऐसे में संभावना है कि अय्यर नवंबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से बाहर रहेंगे।
साथ ही जनवरी 2026 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनकी रिकवरी पर ध्यान दे रही है ताकि वो पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट सकें।
फैंस ने जताई राहत
श्रेयस के फैंस और टीम इंडिया के समर्थक उनकी सेहत में सुधार की खबर से राहत महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। सभी की यही उम्मीद है कि वो जल्द फिट होकर एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



