Mokama Result 2025: छोटे सरकार की तूफानी जीत, जेल में बैठे-बैठे फिर मोकामा फतह कर गए Anant Singh
- Ankit Rawat
- 14 Nov 2025 04:02:37 PM
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे हॉट और वीआईपी सीट मोकामा का नतीजा आ चुका है. एक बार फिर वही हुआ जिसकी चर्चा पहले से थी. जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने मोकामा का किला जीत लिया है. छोटे सरकार ने महागठबंधन उम्मीदवार और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को भारी अंतर से हराया है. अनंत सिंह ने 29,710 वोटों की लीड के साथ जीत दर्ज की और साबित कर दिया कि मोकामा में उनका प्रभाव आज भी कम नहीं हुआ है.
छोटे सरकार का दबदबा बरकरार
अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्या मामले में पटना के बेउर जेल में बंद हैं. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान वो जेल से बाहर नहीं निकल पाए. इसके बावजूद उनके प्रभाव और पकड़ के आगे किसी की नहीं चली. मोकामा में शुरू से मुकाबला कड़ा माना जा रहा था, लेकिन हर राउंड के साथ अनंत सिंह की बढ़त बढ़ती गई. आखिरकार रिजल्ट आया तो छोटे सरकार ने विरोधियों को लगभग 30 हजार वोटों से पीछे छोड़ दिया.
नतीजों से पहले ही माहौल में था जश्न
मतगणना शुरू होने से पहले ही मोकामा स्थित अनंत सिंह के आवास पर जश्न का माहौल दिखने लगा था. पंडाल सज चुका था. टेंट, मिठाई, भोग सब पहले से तैयार रखा गया था. समर्थक दावा कर रहे थे कि छोटे सरकार की जीत पक्की है. जैसे-जैसे रुझान आए, वैसे-वैसे जश्न और तेज हो गया. जीत के बाद मोकामा में पटाखों की आवाज गूंजने लगी और जेडीयू समर्थकों ने जगह-जगह मिठाई बांटी.
वीणा देवी को नहीं मिला फायदा
महागठबंधन ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बनाने की कोशिश की. लेकिन जनता ने साफ कर दिया कि उनकी पसंद अभी भी वही है जिसने सालों से मोकामा की सियासत में अपनी पैठ बनाई है. नतीजों ने दिखाया कि छोटे सरकार की छवि और जनाधार मोकामा में आज भी मजबूत है.
मोकामा ने फिर किया साफ
नतीजों के बाद मोकामा की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका भरोसा अनंत सिंह पर ही है. जेल में रहते हुए चुनाव जीतना आसान नहीं होता, लेकिन मोकामा में छोटे सरकार की पहचान और उनके लिए जनता का प्यार इतनी मजबूत है कि इसका असर हर राउंड में दिखा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



