राजनीति में कदम रखने को तैयार गायिका मैथिली ठाकुर, बेनीपट्टी से लड़ सकती हैं चुनाव
- Shubhangi Pandey
- 07 Oct 2025 02:56:40 PM
लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने पहली बार साफ शब्दों में कहा है कि अगर उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर ज़रूर विचार करेंगी। मैथिली का ये बयान उनकी राजनीति में एंट्री की अटकलों को और मज़बूत करता है। उन्होंने कहा, "पहले मुझे राजनीति में आने को लेकर थोड़ी हिचकिचाहट थी, लेकिन अब मैं इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं।"
नित्यानंद राय से मुलाकात
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी। इसके बाद से ये अटकलें तेज़ हो गई हैं कि वो इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में उतर सकती हैं। मैथिली ने कहा, "नित्यानंद राय जी से मिलकर अच्छा लगा। मुझे लगा कि यही सही समय है और अगर उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो मुझे उसे स्वीकार कर लेना चाहिए।"
'राजनीति में आने का सही समय महसूस हो रहा है'
25 साल की मैथिली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति में आना कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे इस क्षेत्र में योगदान देने के काबिल समझ रहे हैं। अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन मैं कई नेताओं से मिल रही हूं और सोच रही हूं कि कहां से शुरुआत करूं।"
बेनीपट्टी से चुनाव लड़ना चाहती हैं मैथिली ठाकुर
बिहार के मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो अपने गृहनगर से ही चुनाव लड़ना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा "मेरा अपने गाँव से एक ख़ास जुड़ाव है। अगर मैं वहां से शुरुआत करूंगी तो मुझे लोगों से जुड़ने, उन्हें समझने और राजनीति सीखने का अच्छा मौका मिलेगा।" बेनीपट्टी वही विधानसभा सीट है, जहां से अभी बीजेपी नेता विनोद नारायण झा विधायक हैं, जिन्होंने 2020 में कांग्रेस की भावना झा को भारी मतों से हराया था।
'राम की इच्छा से ही सब हो रहा है'
मैथिली ने अपनी बातचीत के दौरान कई बार भगवान राम का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, "सब कुछ राम जी की इच्छा से ही हो रहा है। अगर मुझे मौका मिला तो देश और राज्य के लिए कुछ अच्छा करना चाहूंगी।" उन्होंने यह भी बताया कि नर्मदा महोत्सव जैसे आयोजनों में शामिल होकर उन्हें लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है और अब वो समाज के लिए कुछ बड़ा करने के लिए तैयार हैं।
राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी: मैथिली
मैथिली ने कहा कि देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है और वो देश के विकास में हर संभव तरीके से योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि विनोद तावड़े और नित्यानंद राय के साथ उनकी मुलाकात के दौरान बिहार के विकास और युवाओं की भूमिका को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
संगीत से राजनीति तक का सफर
मैथिली ठाकुर ने अपनी संगीत यात्रा 11 साल की उम्र में शुरू की थी और आज वो लोक, भक्ति और मैथिली संगीत की सबसे चर्चित आवाज़ों में से एक हैं। उनके पिता भी एक मशहूर संगीतकार हैं और उन्होंने पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देशभर में पहचान बनाई। अब लगता है कि संगीत की ये साधिका राजनीति के मंच पर भी अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए तैयार हैं। अगर बीजेपी ने भरोसा जताया तो मैथिली ठाकुर बेनीपट्टी से चुनावी रण में उतर सकती हैं। अब देखना है कि उनकी ये नई पारी संगीत की तरह ही दिल जीत पाती है या नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



