UP Panchayat Election 2025: पंचायत से विधानसभा तक! Mayawati ने रच डाली सियासी चाल
- Ankit Rawat
- 05 Sep 2025 01:53:14 PM
उत्तर प्रदेश में 2025 के पंचायत चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने कमर कस ली है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ग्रामीण इलाकों में जनाधार बढ़ाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। गांव-गांव तक पहुंच बनाने के लिए BSP ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। इसका मकसद न सिर्फ पंचायत चुनाव में जीत हासिल करना है बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत आधार तैयार करना भी है। मायावती ने 7 सितंबर को लखनऊ में सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। साथ ही 9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक काशीराम के परिनिर्माण दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।
गांव-गांव में BSP का जोरदार अभियान
लोकसभा चुनाव के बाद से BSP ने कैडर कैंप पर फोकस बढ़ा दिया है। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कैंप लगा रहे हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं। खासकर दलित समुदाय को अपने पक्ष में करने की कोशिश तेज हो गई है। एक पार्टी नेता ने बताया कि ये अभियान पंचायत चुनाव में BSP को बड़ी कामयाबी दिलाएगा। ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
सक्षम उम्मीदवारों पर BSP का फोकस
7 सितंबर की बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर खास ध्यान दिया जाएगा। मायावती ने साफ निर्देश दिए हैं कि मजबूत और सक्षम उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाए। इससे ग्रामीण स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी। BSP का मानना है कि सही उम्मीदवार जीत की राह आसान करेंगे और पार्टी का प्रभाव बढ़ाएंगे।
2027 की राह तैयार करेगी BSP
BSP का ये अभियान सिर्फ पंचायत चुनाव तक सीमित नहीं है। पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काम कर रही है। गांव-गांव में सक्रियता बढ़ाकर और दलितों-गरीबों को जोड़कर BSP अपनी सियासी जमीन मजबूत करना चाहती है। इस कदम से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। दूसरे दल भी अब BSP की रणनीति पर नजर रख रहे हैं। मायावती का ये मास्टरप्लान ग्रामीण यूपी में BSP को नई ताकत दे सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



